Search

धनबाद : कोल इंडिया मुख्यालय में एपेक्स बोर्ड की बैठक, सालाना बोनस पर चर्चा

यूनियनों ने उठाया दुर्घटना में मौत पर 25 मुआवाजा का मुद्दा 

Dhanbad : कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता में गुरुवार को एपेक्स बोर्ड की बैठक हुई. बैठक के शुरू में ही प्रबंधन ने मजदूरों के सालाना बोनस का प्रस्ताव रखा. यूनियन नेताओं ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया. सभी केंद्रीय यूनियनों नेताओं ने प्रबंधन को स्पष्ट किया कि बोनस पर फैसला पहले की तरह ही होना चाहिए.  नेताओं ने खदान दुर्घटना में कामगार की मौत होने पर 25 लाख रुपए भुगतान का प्रस्ताव रखा. इस पर कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने कहा कि इस मुद्दे को कोयला मंत्री के समक्ष रखा जाएगा.बैठक में कोयला उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण, गुणवत्ता में सुधार आदि मुद्दों  पर भी चर्चा हुई. संसाधनों के सही उपयोग, खदानों की क्षमता, मानव संसाधन आदि मामलों पर भी विचार-विमर्श किया गया. बायोमीट्रिक अटेंडेंस, क्वार्टर सरप्लस पर भी बातचीत हुई. बैठक में प्रबंधन की ओर से विनय रंजन व वीरा रेड्डी, जबकि यूनियन की ओर से बीएल रेड्डी,नाथूलाल पांडे,रामेंद्र कुमार, डीडी रामंनंदन शामिल थे. वहीं, बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल सहित सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-highway-and-car-collide-four-people-in-the-car-injured/">गोड्डा

: हाइवा व कार में टक्कर, कार पर सवार चार लोग घायल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp